Use your ← → (arrow) keys to browse
कौमी एकता दल के विलय पर अखिलेश ने कहा कि जब मैंने कहा था कि कौमी एकता दल का विलय नहीं होगा तब मैं अध्यक्ष था। अब मैं अध्यक्ष नहीं हूं। मुख्यमंत्री किसी को पार्टी में शामिल नहीं करवाता। फिर सवाल हुआ कि आप को बिना बैट के चुनाव की पिच पर उतारा जा रहा है? इस पर अखिलेश का जवाब था, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि तलवार दे रहे हो तो चल भी सकती है। जो बैट छिपा रहे हो, वह छिन भी सकता है।’ धक्का मारने वाले को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को धक्का नहीं दिया था। कुछ लोग टीवी पर दिखने के लिए करीब आ जाते हैं और कान में आकर बात करने लगते हैं। अभी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं, मैं सुझाव दूंगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse