एक अन्य दलित जयवीर सिंह ने TOI से कहा कि ठाकुरों ने उस जमीन पर नाली निकाल दी है जहां वो भैरव बाबा की मूर्ति लगाना चाहते थे। गांव के प्रधान के पति देवेंद्र चौहान ने TOI से कहा कि ठाकुरों ने कुछ गलत नहीं किया। चौहान ने माना कि भैरव बाबा मंदिर की जमीन पर नाली निकाली गयी थी। चौहान ने दावा किया कि मामला आपसी बातचीत से सुलझ चुका है। चौहान ने कुछ स्थानीय दलित नेताओं पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।
जनसत्ता के मुताबिक यूपी के सहारनपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच लड़ाई में एक ठाकुर की जान चली गयी। हंलाकि ठाकुरों ने दलितों के दो दर्जन से ज्यादा घर जला दिए। वहीं दोषी ठाकुरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दलित संगठन भीम आर्मी ने सहारनपुर में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई गाड़ियां फूंक दी गयीं और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा। भीम आर्मी ने रविवार(21 मई) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। सहारनपुर की हिंसा के बाद 150 से ज्यादा दलितों ने पुलिस के रवैये से दुखी होकर बौद्ध धर्म अपना लिया।
जनसत्ता अखबार के सौजन्य से