उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में 50 पिंक बस चलाने जा रही है। योगी सरकार निर्भया योजना के तहत इस बस को चलाएगी। निर्भया योजना के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रलय ने महिलाओं की सुविधा को लेकर पिंक बसों व व्यवस्थाओं के लिए कुल 83करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। बता दें, कि महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से परिवहन निगम अपनी सभी 12,500 बसों में सीसीटीवी व डीवीआर के साथ पैनिक बटन भी लगाएगा।