गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, देंगे ये बड़ी सौगात…

0
सीेएम योगी

सीेएम योगी आज से दो दिवसीय दौरे गोरखपुर दौरे पर रहेेंगे। योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर करेंगे। अपने इस दूसरे दौरे में मुख्यमंत्री योगी अपने जिलो को कई बड़ी सौगात देंगे। योगी गोरखपुर से 5 रुपए वाली थाली योजना का शुभारंभ कर सकते हैं। साथ ही गोरखपुर यूनिवर्सिटि में कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'साइकल' के लिए EC के दरबार में मुलायम का बेटे पर तंज, 'मरे हुए लोगों के साइन लेकर आए हैं अखिलेश'

मुख्यमंत्री  बनने के बाद योगी दूसरी बार अपने चुनाव  क्षेत्र गोरखपुर आ रहे हैं। जिसके चलते पूरे गोरखपुर को सजाया जा रहा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि 3 तलाक से परेशान महिलाए योगी दरबार आएंगी। और तीन तलाक की समस्या पर वार्ता करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार ने UPPSC रिजल्‍ट पर लगाई रोक

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

1.सर्किट हाउस पार्क

2.प्रेक्षा गृह का शिलान्यास

3.आवसिय विस्तार योजना की घोषणा

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराबबंदी का असर: इंसानों ने छोड़ी लेकिन चूहे पी गए करोड़ों की शराब, अब होगी कार्रवाई

4.नौसड़ में सैटेलाइट बीएल स्टेशन

5.चार विधुत उपकेन्द्रो की सौगात

6.गरीब छात्रो को सिविल सेवा परिक्षा की तैयारी की सुुविधा

7.गोविवि में महिला छात्रावास की सौगात

8.महानगरो में भूमिगत केबिल लाइन का  शिलान्यास

  1. राप्तीनगर बस स्टेशन का पूर्णनिर्माण