Google के CEO सुंदर पिचाई को मिलती है इतनी सैलरी की जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे!

0
CEO सुंदर पिचाई

44 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई जो Google के CEO हैं। उनकी एक साल की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे। Google के CEO सुंदर पिचाई को पिछले साल करीब 200 मिलियन डॉलर यानी 13 अरब रुपये मिले हैं। ये पैसा उन्हें बोनस के रूप में दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये साल 2015 में मिले पैसे का दोगुना है। दरअसल, 2015 में CEO बनाए जाने के बाद उन्हें 99.8 मिलियन डॉलर का शेयर दिया गया था और अब ये आकंड़ा 199.8 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

इसे भी पढ़िए :  2,500 करोड़ का स्कैम का हुआ पर्दाफाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में पिचाई को $650,000 करीब 5 करोड़ रुपये दिए गए थे। जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है।

इसे भी पढ़िए :  बुरी खबर: फॉक्सवेगन करने वाली है 30 हजार एंप्यलॉयीज की छंटनी

आपको बता दें कि पिचाई के CEO बनने के बाद कंपनी ने विज्ञापन और यूट्यूब के जरिए बड़ा बिजनेस किया है। पैरेंट कंपनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए केवल $1 करीब 70 रुपये ही लिए। जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन करीब 26 खरब रुपये मिलने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पी चिदंबरम के बेटे का बड़ा बयान, कांग्रेस पार्टी को बताया 'परिवार की निजी संपत्ति'

पिचाई को बढ़त तब मिली जब Google की सेल 22.2 फिसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। क्योंकि Google इंटरनेट विज्ञापन में नंबर एक पर काबिज है।