वहीं आइएसबीटी आनंद विहार से हरदोई जाने वाले यात्री मुकेश यादव ने बताया कि बस वाले पुराने नोट लेने से मना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंडक्टरों ने उनसे कमीशन के आधार पर नोट बदलने की पेशकश भी की। वहीं कानपुर से दिल्ली आए और दोबारा कानपुर लौट रहे अभिषेक लांगर ने बताया कि वे एक कुरियर कंपनी में काम करते हैं और यात्रा के दौरान उन्होंने पांच सौ का नोट दिया तो बसवाले ने लेने से इनकार कर दिया।
इधर आनंद विहार बस स्टैंड पर इलाबाद जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे यात्री प्रभाष चौबे ने बताया कि हरियाणा की तरफ ऐसा नहीं है। लेकिन यूपी की तरफ जाने वाले वाली गाड़ियों में 500 के बदले 400 और 1000 पर 800 के नोट बदलने का धंध चल रहा है।
अगली स्लाइड में देखिए रोडवेज का हाल।