बर्खास्त किए गए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जेपी राजखोवा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राज्यपाल ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि वो मुझे पद से बर्खास्त करें। शनिवार (3 अक्टूबर) को सबसे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी थी कि राज्यपाल राजखोवा को केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। इससे पहले राजखोवा तब भी खबरों में आए थे जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कांग्रेस सरकार को बहाल करते हुए राज्यपाल की चुनी हुई सरकार को अपमानित करने से बचने की सलाह दी थी। सोमवार (5 सितंबर) को गुवाहाटी स्थित टीवी चैनल डीवाई365 से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं चाहता हूं कि वो मुझे बरखास्त करें। राष्ट्रपति को अपना असंतोष सार्वजनिक करने दीजिए। सरकार को संविधान के अनुच्छेद 156 की इस्तेमाल करने दीजिए।

इसे भी पढ़िए :  राजनीति में शालीनता की एक रेखा पार न करें नेता- ममता

जेपी राजखोवा ने बताया था कि 27 अगस्त को गुवाहाटी के एक गैर-सरकारी व्यक्ति ने फोन करके उनसे स्वास्थ्य कारणों के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहा। राजखोवा ने बताया था। मैंने उस व्यक्ति से कहा कि सरकार में जो मेरा इस्तीफा चाहता है वो मुझे सीधे फोन करे। जब ऐसी कोई कॉल नहीं आई तो मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन किया और पूछा कि क्या ये सही है। राजनाथ ने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और गृह मंत्री ने मेरे काम की तारीफ भी की। लेकिन जब मैंने एक दूसरे केंद्रीय मंत्री को फोन किया तो उन्होंने मुझे 30 अगस्त को वापस फोन करके कहा कि उच्च स्तर पर आपके द्वारा स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने का फैसला लिया जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  UP: 8 दिन के भीतर ट्विटर के जरिए 1280 शिकायतों पर हुई कार्रवाई

राजखोवा के अनुसार उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वो 47 दिन पहले ही इलाज कराकर लौटे हैं और अब पूरी तरह सेहतमंद हैं। असम के पूर्व मुख्य सचिव राजखोवा को जून 2015 में अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था। राजखोवा ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिए कभी कोई गोलबंदी नहीं की थी, न ही वो किसी बीजेपी नेता से राज्यपाल पद के लिए संपर्क किया था।

इसे भी पढ़िए :  छुट्टी नहीं मिली तो कांस्टेबल ने कर ली खुदकुशी, उम्र थी महज 23 साल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse