बाबा जयगुरुदेव संगत के तत्वावधान में 25 अक्टूबर को प्रस्तावित समागम अब नहीं होगा। वाराणसी में बाबा जयगुरुदेव के शिष्य पंकज बाबा के समागम में भगदड़ के दौरान 25 शिष्यों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की पूर्व में दी गई अनुमति को रद कर दिया है। जिला प्रशासन अब 24 अक्टूबर को जिले की सीमा भी सील करेगा, ताकि दूसरे जिलों से आने वाले बाबा जयगुरुदेव के शिष्य शहर न आ सकें। बाबा जयगुरुदेव संगत ने सजारी में समागम के लिए संगम के अध्यक्ष ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने सितंबर में आवेदन किया था। नौ अक्टूबर एसीएम दो सतीश चंद्र ने कार्यक्रम की अनुमति भी दे दी थी। इस समागम में बाबा जयगुरुदेव के शिष्य उमाकांत बाबा को शामिल होना था। संगत की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गईं थीं। एलआइयू और पुलिस इसके बाद सक्रिय हुई तो पता चला कि इस कार्यक्रम में भी तीन से चार लाख लोग आ सकते हैं।