बीफ बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने मांगा मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा

0
मनोहर पर्रिकर
फाइल फोटो

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को बीफ को लेकर बयान देते हुए कहा था कि वह राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है। पर्रिकर के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने उनके इस्तीफे की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  लगातार 4 महीने हुआ लड़की से गैंगरेप, गर्भवती हुई तो डाक्टर ने भी किया जुर्म

 

 

बता दें पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा था, “हमने बेलगाम (कर्नाटक में) से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो।” पर्रिकर ने मांस आयात करने की बात भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल के जवाब पर कही। उन्होंने कहा, “मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।” पर्रिकर ने यह भी कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।

इसे भी पढ़िए :  कैप्टन अमरिंदर ने की पीएम मोदी से ऐसी मांग, सुनकर उड़ जाएगें होश

Click here to read more>>
Source: Jansatta