कैराना मामले पर विश्व हिंदू परिषद की दो टूक, अब भागेंगे नहीं लड़ेंगे

0
पशु तस्करों

अब हिंदू भागेगा नहीं लड़ेगा, चुनाव आते-जाते रहेंगे मगर हिंदुओं का संकलप नहीं बदलेगा। कैराना मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद इस बार शांत नहीं रहने वाला है। ये कहना है विश्व हिंदू परिषद नेता सुरेंद्र जैन का। वेस्टर्न यूपी में हिंदू समाज को बचाने और कैराना में पलायन के मुद्दे को लेकर एक विश्व हिंदू परिषद उठ खड़ा हुआ है। गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद ने कैराना के मुद्दे पर एक प्रेस वार्त की। इस प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने कैराना में होने वाले पलायन पर साफ तैर पर कहा है कि अब हिंदू पलायन नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से शूरु हुआ ये पलायन आज केरल से लेकर कई राज्यों तक पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- सांप और नेवले की डेडली फाइट