ग्रामीणों ने काली रंगोली बनाकर किया जल्लीकट्टू पर पाबंदी का विरोध

0
जल्लीकट्टू

मदुरै: मदुरै के अलंगनल्लूर गांव के लोगों ने काले रंग की रंगोली बनाकर जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के बैन और PETA के प्रति विरोध प्रदर्शित। आपको याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दक्षिण भारत के मशहूर खेल जल्लीकट्टू पर रोक लगा दिया था। इस खेल में सांड़ों पर काबू पाया जाता है। ये खेल मकरसंक्रांति के अवसर पर खेला जाता है।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा ने फोड़ा एक और ‘घोटाला बम’, हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन में 400 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप