प्रेमी के लिए पति को लूटा, जानिए फिर प्रेमी ने क्या किया

0
प्रेमी
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

पुणे : 35 साल की रूपाली जनार्दन निंबलकर ने जब अपने ही पति के घर में चोरी कर प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया तो शायद ही उन्होंने यह सोचा होगा कि उसका प्रेमी इस स्थिति में उन्हें अकेले छोड़ देगा। अपने घर से ही जूलरी चुराने और उसे अपने प्रेमी को सौंप देने के बाद रुपाली को पता लगा कि गहने लेकर प्रेमी फरार हो गया है। इस मामले में विमान नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है।

24 मई को 45 साल के पेशे से व्यवसायी जनार्दन निंबलकर ने देखा कि उनकी पत्नी हड़बड़ी में एक बैग के साथ घर से जा रही हैं। शक होने के बाद जनार्दन ने पत्नी का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह यह नहीं देख सके कि पत्नी किससे मिल रही है। पत्नी जब घर लौटी तो जनार्दन ने अगले दो दिन तक उससे यह जानने की कोशिश की कि वह किससे मिलने गई थी। शुरुआत में कतराने के बाद, रूपाली ने जनार्दन के सामने यह मान लिया कि वह भारत सरगर नाम के शख्स से प्यार करती है और पिछले कुछ महीनों से उसके साथ रिलेशनशिप में है।रूपाली ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और दोनों ने ही भागने का फैसला लिया था। भागकर दोनों जम्मू-कश्मीर जानेवाले थे जहां वह बाकी जीवन साथ में बिताते। रूपाली ने बताया कि वह 24 मई को अपने प्रेमी सरगर से मिलने गई थी और 30 तोले की जूलरी से भरा बैग भी उसे ही दिया। रूपाली ने कबूल किया कि इस जूलरी को बेचकर वह तब तक काम चलाते जब तक उन दोनों को नौकरी नहीं मिल जाती। हालांकि, जूलरी मिलने के बाद ही सरगर ने रूपाली से बात करना बंद कर दिया और तब रूपाली को यह एहसास हुआ कि सरगर गहने लेकर भाग गया है।

इसे भी पढ़िए :  मिसाल: इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई पुरुष से शादी, मां बनने के लिए कराई स्पेशल सर्जरी

जनार्दन ने रूपाली और सरगर के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने दोनों पर IPC की धारा 406 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विमान नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय बी नाइकपाटिल ने बताया, ‘फिलहाल हम उस लड़के की तलाश में हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह दस साल से रूपाली के साथ शादी के बंधन में है और कुछ महीने पहले से ही पत्नी का अफेयर किसी और से है। मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन रूपाली के जरिए ही सरगर के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  गुड़गांव गैंगरेप मामले में 4 आरोपी गिरफ़्तार, पुलिस को है देह व्यापार का शक