बॉयफ्रेंड वसीम भी इस गुनाह में शामिल था, उसने ही शाजिया को बड़ी बहन सोनम की हत्या की सलाह दी थी क्योंकि वह उनके अफेयर के खिलाफ थी।घटना के दिन शाजिया ने जानबूझकर बॉयफ्रेंड वसीम को लेकर बड़ी बहन सोनम से लड़ाई की और पिस्तौल निकाली। सोनम ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की लेकिन शाजिया ने पिस्तौल चला दी और वसीम के घर भाग उसे पिस्तौल लौटा दी। जब शाजिया के मां-बाप घल लौटे तो उसने बताया कि कुछ दिनों से दो शख्स सोनम का पीछा कर रहे थे।
पूछताछ के लिए सोनम के परिवार और कुछ रिश्तेदारों को हिरास में लिया गया। इसी बीच शाजिया ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस वसीम की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पास पिस्तौल कहां से आई।
डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट अजीत सिंगला ने कहा, ‘अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर हमने हत्या का केस दर्ज किया है और हर ऐंगल से केस की जांच की जा रही है।’