बॉयफ्रेंड पर आया बड़ी बहन का दिल, छोटी बहन ने दी सजा-ए-मौत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोली

बॉयफ्रेंड वसीम भी इस गुनाह में शामिल था, उसने ही शाजिया को बड़ी बहन सोनम की हत्या की सलाह दी थी क्योंकि वह उनके अफेयर के खिलाफ थी।घटना के दिन शाजिया ने जानबूझकर बॉयफ्रेंड वसीम को लेकर बड़ी बहन सोनम से लड़ाई की और पिस्तौल निकाली। सोनम ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की लेकिन शाजिया ने पिस्तौल चला दी और वसीम के घर भाग उसे पिस्तौल लौटा दी। जब शाजिया के मां-बाप घल लौटे तो उसने बताया कि कुछ दिनों से दो शख्स सोनम का पीछा कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी – विदेशी सैलानियों के नोट बदलने के बदले मांगा जा रहा है जिस्म, पूरी हकीकात आपको हैरान कर देगी

पूछताछ के लिए सोनम के परिवार और कुछ रिश्तेदारों को हिरास में लिया गया। इसी बीच शाजिया ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस वसीम की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पास पिस्तौल कहां से आई।

इसे भी पढ़िए :  लालू के बेटे तेज प्रताप का शार्प शूटर से क्या है रिश्ता ? तस्वीर में दोनों दिखे साथ

डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट अजीत सिंगला ने कहा, ‘अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर हमने हत्या का केस दर्ज किया है और हर ऐंगल से केस की जांच की जा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  नीतीश मुर्ख नहीं जो BJP में जाएंगे: लालू
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse