बॉयफ्रेंड पर आया बड़ी बहन का दिल, छोटी बहन ने दी सजा-ए-मौत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गोली

बॉयफ्रेंड वसीम भी इस गुनाह में शामिल था, उसने ही शाजिया को बड़ी बहन सोनम की हत्या की सलाह दी थी क्योंकि वह उनके अफेयर के खिलाफ थी।घटना के दिन शाजिया ने जानबूझकर बॉयफ्रेंड वसीम को लेकर बड़ी बहन सोनम से लड़ाई की और पिस्तौल निकाली। सोनम ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की लेकिन शाजिया ने पिस्तौल चला दी और वसीम के घर भाग उसे पिस्तौल लौटा दी। जब शाजिया के मां-बाप घल लौटे तो उसने बताया कि कुछ दिनों से दो शख्स सोनम का पीछा कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह से मिलकर सीएम खट्टर ने सौपी पंचकूला हिंसा की रिपोर्ट, कहा नहीं दूंगा इस्तीफा

पूछताछ के लिए सोनम के परिवार और कुछ रिश्तेदारों को हिरास में लिया गया। इसी बीच शाजिया ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस वसीम की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पास पिस्तौल कहां से आई।

इसे भी पढ़िए :  केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, तीन की हुई गिरफ्तारी

डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट अजीत सिंगला ने कहा, ‘अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर हमने हत्या का केस दर्ज किया है और हर ऐंगल से केस की जांच की जा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  पन्नीरसेल्वम का बैंक को आदेश, बिना मेरी सहमति के अकाउंट ना करें ऑपरेट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse