
इसी बीच थकावट व बीपी बढऩे के कारण रीना की तबियत बिगड़ गई और उन्हें चीका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल कैथल के लिए रेफर कर दिया। खून ज्यादा बहने के कारण उनकी तुरंत डिलिवरी करनी पड़ी, लेकिन डॉक्टर नवजात को नहीं बचा पाए।
वहीं दिल्ली की गीता कॉलोनी में पंजाब ऐंड सिंध बैंक से पैसे निकालने पहुंचा एक शख्स अचानक जमीन पर गिर गया। उसे बेहोशी की हालत में पास की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नरेंदर सिंह बिंद्रा (57) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनका पिछले 6-7 साल से हार्ट का ट्रीटमेंट चल रहा था। पहली नजर में ऐसा लगता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंदर सिंह परिवार के साथ रानी गार्डन एक्सटेंशन, गीता कॉलोनी में रहते थे। वह शुक्रवार सुबह करीब गीता कॉलोनी स्थित पंजाब ऐंड सिंध बैंक की ब्रांच से पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि उस समय ब्रांच में ज्यादा भीड़ भी नहीं थी। मुश्किल से 15-20 लोग लाइन में लगे हुए थे। 10:25 बजे के करीब जब वह बैंक में अंदर पहुंचकर अपना चेक भर रहे थे इसी दौरान वह फर्श पर गिर गए। बैंक वहां मौजूद लोगों ने ही उन्हें पास की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया। साथ ही बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी।