यूपी के नए सीएम योगी आदित्य नाथ ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध, अवैध बूचड़खानों को लेकर सख्ती के बाद जेल से अपना नेटवर्क चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा है। योगी सरकार ने जेल में बंद राज्य के कई बाहुबलियों को इधर-उधर कर दिया है। इन लोगों पर जेल से अपराधिक गतिविधियां संचालित करने की आशंका जताई जा रही थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बाहुबलियों को एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया है। उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वे जेलों में अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रहे थे और जेल के अंदर से भी असामाजिक तथा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि माफिया डॉन से नेता बने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ से बांदा जेल भेजा गया है। मुख्तार पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप समेत कई मामले हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में मऊ सीट से लड़े अंसारी को चुनाव के दौरान खुद के प्रचार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली थी, हालांकि वह अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे। पांच अन्य शार्प शूटरों को भी एक जेल से दूसरी में स्थानांतरित कर दिया गया है।