हत्या से लेकर जबरन वसूली समेत कई अपराधिक मामलों के आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद को इलाहाबाद जेल से देवरिया जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी ने 2017 के चुनाव में कानपुर की कैंट सीट से प्रत्याशी बनाया गया था। बाद में उन्हें बैठा दिया गया। इसी दौरान बाहुबली अतीक अहमद पर इलाहाबाद में एक यूनिवर्सिटी के कुलपति और शिक्षकों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। बाद में अतीक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
उमेश उर्फ गोरा राय को बांदा जेल से रामपुर, कौशलेश त्रिपाठी को बस्ती जेल, शैलेंद्र उर्फ शैलू को देवरिया जेल, दिलीप रायदास को बांदा से लखीमपुर खीरी और आलम सिंह को बिजनौर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, संगठित अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए यह परिवर्तन किया गया है, जो जेल के अंदर से ही अपना अपराधिक साम्राज्य चला रहे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान यह मुद्दा कई बार उठाया था और उन्होंने अपने इस वादे को निभाया है।