दिल्ली
हैदराबाद का खतरनाक गैंगेस्टर नईमुद्दीन को आज तेलंगाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। नईमुद्दीन पर आईपीएस अधिकारी की हत्या सहित कई मामलों में वांछित कुख्यात माओवादी को पुलिस ने आज तेलंगाना के महबूब नगर जिले के शादनगर कस्बे के बाहर हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वह हत्या, जबरन वसूली और अपहरण के कई मामलों में वर्षों से वांछित था।
मौके पर स्थिति की निगरानी कर रही महबूब नगर की पुलिस अधीक्षक रीमा राजेश्वरी आर ने कहा कि निजामाबाद जिले में दर्ज जबरन वसूली के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम पर शादनगर कस्बे के बाहरी इलाके में खड़ी एक एसयूवी से गोलियां चलायी गयीं।
उन्होंने कहा, ‘‘निजामाबाद जिले के दिचपल्ली थाने में दर्ज एक करोड़ रूपए की जबरन वसूली के प्रयास के मामले की जांच के दौरान स्थानीय पुलिस दल ने खोजबीन की और एक वाहन को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, पुलिस को देखने के बाद एसयूवी चला रहे व्यक्ति ने पुलिस पर गोलियां चलायीं और वहां से भागा। इसबीच एक अन्य व्यक्ति वाहन से उतरा और उसने भी पुलिस पर गोलीबारी का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि एक बंदूकधारी मारा गया है जिसकी पहचान नईम के तौर पर हुई है। इस दौरान पुलिस की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने ‘‘आत्मरक्षा’’ में गोली चलायी। अन्य मामलों के अलावा नईमुद्दीन 1993 में शहर के एल बी स्टेडियम में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के एस व्यास की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी वांछित था।
वह तेलंगाना में नलगोंडा का रहने वाला था।
पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।