गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में मरने वालों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है। पिछले 6 दिनों में मरने वालों की संख्या 63 हो चुकी है। इससे पहले इसी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वही बीआरडी हॉस्पिटल में बच्चों की मौतों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सच छिपा रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएगा। वहां परिस्थिति का जायजा लिया जाएगा और इस बारे में सरकार और पार्टी को सूचित किया जाएगा। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और इसलिए कह रही है कि विपक्ष मामले को राजनीतिक रंग दे रहा है।