हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं में आएगा ‘भीम’ ऐप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार(6 जनवरी) को बताया कि ‘भीम’ ऐप जल्दी ही हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कैशलेस पर जोर देते हुए कहा कि पहले 20 फीसदी पेट्रोल पंपों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन होता था, अब 70 फीसद होता है। यह लोगों के विश्वास से संभव हो पाया है। देश आगे बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप फेसबुक से शेयर करेगा आपका मोबाइल नंबर

उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अवसर हैं और वे बदलाव के लिए तैयार हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के करीब 500 शहरों में 60 फीसद कैश ट्रांजेक्शन होता है, इसलिए यहां पहले सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने कई योजनाओं की शुरुआत की है, जिसके प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  Asus ने भारत में लॉन्च किया zenfone max 3, देगा 38 दिन का बैकअप

आपको बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप भीम(BHIM) लॉन्च किया। इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है। खास बात ये है कि ये ऐप बिना इंटरनेट का काम कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक, इंस्टाग्राम ने किए नए बदलाव

भीम एक पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से यूपीआईके जरिए तेजी से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इस ऐप के लॉन्च होने के 48 घंटे के साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया था। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप फ्री कैटेगरी में लिस्टेड है।