Google ने भारत में किया ‘Youtube Go’ लॉन्च, स्लो इंटरनेट के बावजूद देख सकेंगे वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूजर इंटरफ़ेस हुआ आसान
इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और इसमें 10 डिफॉल्ट वीडियो दिखते हैं, नीचे सर्च बार दिया गया है जहां से आप वीडियो सर्च कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह iOS के लिए कब उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगे के रंग में रंगा गूगल का डूडल

अब स्लो इन्टरनेट कनेक्शन से न हों परेशान
गूगल ने कहा है कि इस ऐप के जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी जनता आराम से वीडियो सेव कर सकती है, फिलहाल बीटा वर्जन का यह ऐप पांच भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, लेकिन आने वाले दिनों में 10 लैंग्वेज मिलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  धरती पर फिर आई उड़नतश्तरी, देखें वीडियो

स्मार्ट प्रीव्यू फीचर
इसमें स्मार्ट प्रीव्यू फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि जो वीडियो वो देखने या सेव करने जा रहा है उसमें क्या है।

इसे भी पढ़िए :  खतरे में है 14 लाख IT प्रोफ़ेशनल्स की नौकरी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse