नई दिल्ली : इंटरनेट पर तो आप सभी तरह के सिक्यॉरिटी के तरीके अपना लेंगे, लेकिन आपके दिमाग से ही कोई पासवर्ड और पिन पढ़ने लगे तो आप कैसे बचेंगे? जी हां, हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आप एक खास तरह का हेडसेट इस्तेमाल करते हैं तो हैकर आपके दिमाग से ही पिन और पासवर्ड्स पढ़ पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रोएक्नेफैलोग्राफ(EEG) हेडसेट यूज करने वाले लोगों के पासवर्ड को हैक किया जाना आसान है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिमाग की वेव्स की सेंसिंग पर काम करने वाली इस टेक्नॉलजी को और भी सुरक्षित करना जरूरी है। EEG टेक्नॉलजी के हेडसेट पहनकर लोग अपने दिमाग से रोबॉटिक खिलौनों और वीडियो गेम्स को कंट्रोल करते हैं। बर्मिंगम की यूनिवर्सिटी ऑफ ऐलबामा के रिसर्चर्स ने बताया कि अगर कोई आदमी EEG हेडसेट लगाकर गेम खेल रहा है और बीच में गेम रोककर वह किसी बैंकिंग वेबसाइट अन्य जगहों पर लॉग इन करता है, तो उसके पासवर्ड और कई जरूरी डेटा के चोरी होने का खतरा है।
अगले पेज पर जानिए- आपके दिमाग से कैसे हैक होगा आपका पासवर्ड