समय बदल चुका हैं, समय के साथ-साथ तकनीक में भी परिवर्तन आता हैं, अब मोबाइल फोन्नस मेमोरी के बिना ही आ रहे हैं। एंड्रायड डिवाइस, सैमसंग गैलेक्सी S6 स्मार्टफोन्स अब मैमोरी कार्ड स्लॉट के बिना आते हैं। लेकिन कंपनी इसके लिए फोन को ज्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर रही हैं। लेकिन अब आपको फोन से किसी भी एप या फोटो को डिलीट करने की जरूरत नहीं हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
इमेज साइज को बढ़ा देती हैं। जो कि फोन की ज्यादा स्टोरेज लेता हैं। इसके लिए आप फोन में सेव रखें फोटोज की साइज को कम कर सकते हैं। इसे आप अपने एंड्रायड या iOS डिवाइस से कम कर सकते हैं। स्टोरेज को मेंटेन करने के लिए फोन में मौजूद फोटोज और डॉक्यूमेंट को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर दें। इसके लिए आप कोई एप अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं। फोन में दिए गए क्लाउड स्टोरेज में आप अपने फोन के फोटो और जरूरी कागजातों को सुरक्षित रख सकते हैं। आपके फोन में मौजूद एप्स आपके फोन के स्टोरेज को कम कर देते हैं। ऐसे में आपको फोन में से कुछ एप्स डिलीट करने पड़ते हैं। लेकिन फोन में से एप को डिलीट बिना किए आप के स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन की “Settings” में जाएं फिर ‘Storage’ और फिर ‘Internal Storage’ पर जाकर ‘Cached Data’ को क्लियर कर दें।
अपने फोन मैमोरी में मौजूद एप्स को आप माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं। फोन के स्टोरेज को आप इस तरह भी खाली कर सकते हैं। स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप में दिनभर ढेरों मैसेज और वीडियोज आते रहते हैं, जो हमारे फोन के स्टोरेज को कम कर देते हैं। ऐसे में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप मीडिया को डिलीट कर दें। इसके लिए फाइल एक्सप्लोरर में जाकर व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। इसके बाद व्हाट्सएप इमेज में सेंट फोल्डर में जाकर सेंट किए आइटम्स को डिलीट कर दें।