राफेल के सौदे के लिए भारत सरकार अरबों रुपये खर्च हो रहे हैं। काफी मोलभाव के बाद फ्रांस इसे 7.8 बिलियन यूरो में देने में राजी हुआ है। अगर आप इसकी भारतीय रुपये में कीमत देखें तो ये करीब 59 हजार करोड़ में आएगें। लगभग हथियार के सहित एक राफेल की कीमत करीबन 1600 करोड़ रुपये पड़ेगी।