जानिए, राफेल विमान कैसे दुश्मनों को देंगे टक्कर

0
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

डील के मुताबिक फाइटर जेट्स की डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट की तारीख से 36 महीनों में शुरू होगी और 66 महीनों में पूरी हो जाएगी। यानी एयरफोर्स को राफेल विमानों के लिए तीन साल तक इंतजार करना पड़ेगा। 36 विमानों की लागत करीब 3.42 अरब यूरो (करीब 25,542 करोड़ रुपये) है। इन्हें हथियारों से लैस करने पर लागत में इजाफा होगा। ऐसे में लागत लगभग 71 करोड़ यूरो (करीब 5,302 करोड़ रुपये) है।
dassault_rafale1

इसे भी पढ़िए :  अब इन ‘जियो यूजर्स’ को मिलेगा 25GB एक्सट्रा 4G डेटा
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse