व्हॉट्सएप से अब वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा

0
व्हॉट्सएप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : संदेश और कॉल सुविधा देने वाले व्हॉट्सएप से अब वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। मंगलवार को व्हॉट्सएप ने इसकी घोषणा की। कंपनी के अनुसार, दुनिया भर में एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं को ये सुविधा क्रमिक ढंग से उपलब्ध कराई जाएगी।

व्हॉट्सएप नए फीचर के जरिये स्काइप, फेसटाइम, इमो और गूगलडुओ जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म को प्रतिस्पर्धा दे सकेगा। व्हॉट्सएप के मार्केटिंग हेड नीरज अरोड़ा ने कहा, ‘हम इस पर कुछ समय से काम कर रहे थे। हमें खुशी है कि इसकी शुरुआत अपने सबसे बड़े बाजार भारत से कर रहे हैं। वॉयस काल की तरह वीडियो काल की गुणवत्ता भी नेटवर्क की उपलब्धता और गुणवत्ता के हिसाब से गतिशील रहेगी। वॉयस कॉल व टेक्स्ट मैसेज की तरह वीडियो काल में भी उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी।’ व्हॉट्सएप ने जून में कहा था कि उसके प्लेटफार्म पर हर दिन 10 करोड़ से अधिक वॉयस काल की जा रही हैं। इस लिहाज से भारत हमारे लिए सबसे सक्रिय वॉयस कॉलिंग वाले देशों में एक है। भारत और ब्राजील जैसे देशों में वाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन गया है। इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है।
अगले पेज पर पढ़िए – वाट्सएप के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें

इसे भी पढ़िए :  मेड इन इंडिया स्पेस शटल से इसरो ने रचा इतिहास
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse