गठबंधन के बाद आज पहली बार साथ साथ दिखेंगे अखिलेश और राहुल, लखनऊ में होगा रोड शो

0
गठबंधन

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के बाद कांग्रेस और सपा की एकजुटता आज देखने को मिलेगी। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार एक साथ, एक मंच पर दिखेंगे। इसके साथ ही दोनों नेता लखनऊ में साथ-साथ रोड शो और जनसभा करेंगे। संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में भी नजर आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  गाजियाबाद में मोदी की चुनावी रैली, देखें LIVE

आज ही अखिलेश और राहुल राजधानी लखनऊ में ‘विकास से विजय की ओर’ का संदेश देते हुए रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो जीपीओ पार्क के पास गांधी जी की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और हजरतगंज से होते हुए मेफेयर चौराहे से घूमकर लालबाग में नावेल्टी चौराहा तक पहुंचेगी। वहां से दोनों नेताओं की यात्रा कैसरबाग, (नजीराबाद होते हुए) अमीनाबाद, से होकर पुराने लखनऊ पहुंचेगी।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी की पुलिस अफसरों को चेतावनी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा तो खैर नहीं

अखिलेश और राहुल पुराने लखनऊ में नक्खास चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेंगे, जहां रोड शो का समापन होगा। रोड शो के दौरान राजधानी में जगह-जगह दोनों नेताओं का स्वागत होगा।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश की एक और महत्वकांक्षी योजना पर सीएम योगी की नजर, बंद हो सकती है 'साइकिल ट्रैक' योजना