कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल को बताया ‘डरपोक’, लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे

0
अमरिंदर

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक डरपोक आदमी हैं लेकिन 2014 में दिल्ली चुनाव को देखते हुए हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। एएनआई से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उस समय लोगों में आक्रोश था, वे असंतुष्ट थे इसलिए उन्होंने नई पार्टी की ओर रुख किया। केजरीवाल बहुत महत्वाकांक्षी हैं लेकिन पंजाब को इस महत्वाकांक्षा की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  एसिड की धमकी देकर नाबालिग के साथ रेप

चुनाव में हार मिलने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं वो चुनाव लड़ता ही नहीं जिसे मैं जीत न पाऊं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में ड्रग्स के जाल पर कहा कि मैं 4 हफ्तों में इसे खत्म करना चाहता हूं। हम जानते हैं कि ये कौन कर रहा है। सवाल सिर्फ इसे करने के लिए सरकार की इच्छाशक्ति का है।

इसे भी पढ़िए :  अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के बचाव में उतरे केजरीवाल, कहा- शुक्रवार को करूंगा बड़ा खुलासा

प्रकाश सिंह बादल पर कैप्टन ने कहा कि बादल चीजें समझने के लिए बहुत बूढ़े हैं और संगत दर्शन में व्यस्त हैं। वह पंजाब के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रहे हैं। वहीं, अमरिंदर सिंह ने अकाली दल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका पतन हो गया है। अकाली कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, व्यापार हानि और किसानों की खुदकुशी के जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर में 3 ट्रेनों में लूटपाट, हथियारबंद बदमाश यात्रियों के बैग और मोबाइल लूटकर फरार