अतीक को टिकट देते ही मुश्किल में पड़ी सपा, अतीक पर दर्ज़ हुई FIR, शिवपाल बोलें ‘…तो होगी कड़ी कार्यवाई’

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आरोप है कि पूर्व सांसद बुधवार शाम शियाट्स पहुंचे जहां उनके आदमियों ने शिक्षकों तथा कर्मचारियों को जमकर पीटा। मीडिया प्रभारी और सुरक्षा अधिकारी की भी पिटाई की गई। एसोसिएट प्रोफेसर के अपहरण का प्रयास किया गया। उनका टैब लूट लिया। हथियार से लैस लोगों की मौजूदगी और मारपीट से संस्थान में अफरातफरी मच गई। करीब आधे घंटे बाद अतीक और उनके आदमी वहां से गए। इसके बाद पुलिस पहुंची।

इसे भी पढ़िए :  UP Elections: 'पहले भतीजे को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा को टिकट दे दिया, कोई यादवों को बताए कि पब्लिक सब जानती है'

अगले पेज पर – सीसीटीवी में कैद हुई घटना

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse