अतीक अहमद को नामजद करते हुए नैनी थाने में लिखित शिकायत की गई तो पुलिस ने एफआईआर लिखकर जांच शुरू की। इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस हमले में जनसंपर्क अधिकारी डा। रमाकांंत दूबे एवं सुरक्षा अधिकारी आरके। सिंह, सुरक्षा सहायक विजय शंकर शुक्ला, सुधेंदु उपाध्याय, गोविंद प्रजापति आदि को चोटे आयीं हैं। डा। रमाकांत की ओर से दी गयी तहरीर में पूर्व सांसद के अलावा निष्कासित छात्र मोहम्मद सैफ सिद्दीकी, दिव्यांशु कुंदल, सिराज, नाजिर समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी। सीओ करछना बृजनंदन राय ने बताया कि पूर्व कालेज की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके साथ आए अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर मऊ जा रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने प्रेस कर्मियों से बात करते हुए कहा है कि अतीक अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।




































































