आज मोदी पर जमकर बरसीं डिंपल, ‘PM हमेशा भेदभाव, हिंदू-मुस्लिम, कब्रिस्तान की बात क्यों करते हैं?’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी। कन्याधन देगी। महिलाओं के लिए आयु सीमा खत्म करेंगे।  गर्भवती महिलाओं को राशन पहुंचाने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी। हर गरीब महिलाओं को प्रेशर कूकर देंगे।

उन्होंने कहा कि चूल्हा गरीब महिलाओं के घर में पहुंचे या न पहुंचे हम कूकर पहुचाएंगे।  रोडवेड बसों में महिलाओं का किराया आधा करेंगे।  बिजली में मतभेद का आरोप लगा दिया गया। बिजली को भी हिंदू-मुसलमान बना दिया गया।  काशी के सांसद ने अभी तक गंगा जी की कसम नहीं खाई है।  आपको यह तय करना है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में हार पर सपा में रार? राम गोपाल बोले-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

डिंपल ने कहा कि पीएम के डाउन-डाउन के बयान और बिजली को धर्म के आधार पर बांटने पर बहुत दुख हुआ।  उन्होंने कहा कि अच्छे दिन वाली सरकार ने जनता को दुख देने का काम किया है। अखिलेश भैया ने हर नागरिक की मदद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी बुआ चौथी बार राखी बधवाने के लिए खड़ी हैं, इसलिए उनसे दूर रहें।  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चूरन छाप नोट छापा जिसमें हाथी और कमल है।  इसलिए सोच समझकर वोट दें।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर में मस्जिद के बाहर बंटे पर्चे, 'काम नहीं, अन्याय बोलता है'

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse