टिकट बंटवारे से टूटे अखिलेश, आज की मीटिंग में ले सकते हैं ये बड़े फैसले

0
टिकट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कुनबे में अब टिकट बंटवारे को लेकर फिर लड़ाई छिड़ गई है। और एक बार फिर चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए हैं। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो अखिलेश के समर्थकों का पत्ता साफ कर दिया। चाचा शिवपाल की पसंद को लिस्ट में देखकर सपा में फिर अंदरखाने लड़ाई शुरू हो गई है। सीएम अखिलेश ने गुरुवार 11 बजे अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन विधायकों और मत्रियों के आने की संभावना है जिनके टिकट या तो काट दिए गए हैं या फिर टिकट के दावेदार होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, नोटबंदी किसान और गरीब के खिलाफ

आपको अखिलेश ने बुधवार शाम भी तीन मंत्रियों और दर्जनों विधायकों के साथ लंबी मीटिंग की थी। बैठक के बाद एक विधायक ने कहा कि हम नेताजी के निर्देशों का पालन करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने बंद की अखिलेश सरकार की सबसे बड़ी योजना, गोरखपुर में मेट्रो चलाने का वादा

अखिलेश ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव जल्द ही अयोध्या में मंत्री पवन पाण्डेय, बलिया में रामगोविंद और बाराबंकी अरविंद सिंह गोप के समर्थन में बड़ी रैली कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर पार्टी ने सीएम अखिलेश की बात नहीं बनी और अखिलेश यादव के करीबियों को अगर टिकट नहीं दिया तो सीएम अपने चहेतों को निर्दलीय ताल ठोकने की हरी झंडी दे सकते हैं और वो इन सीटों पर वह उनके समर्थन में रैली भी करने का फैसला ले सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव से पहले अखिलेश ने किया 6 घंटे में 5500 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

बहुत मुमकिन है कि आज नाराज अखिलेश इत्सीफा तक दे सकते हैं, क्योंकि जिस तरह पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है इससे लगता है कि अखिलेश सिर्फ नाम के सीएम बनकर रह गए हैं।

अगले स्लाइड में पढ़ें – मुलायम ने अखिलेश को नहीं दिया टिकट, अखिलेश की पसंदीदा सीटों पर शिवपाल के चहेतों को मिला टिकट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse