यूपी इलेक्शन पांचवा चरण : राहुल और राम दोनों हैं ‘दांव’ पर

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस चरण का सबसे अहम सवाल अयोध्या की कुर्सी का है। 2012 में एसपी के तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय इस सीट को 21 साल बाद बीजेपी से छीनने में सफल रहे थे। मंत्रिमंडल से बाहर-अंदर होते रहे पवन पांडेय एमएलसी आशु मलिक से मारपीट के आरोप में एसपी से बर्खास्त भी किए गए थे। हालांकि अखिलेश का वरदहस्त होने के चलते मंत्री पद व टिकट दोनों बरकरार है। इस सीट पर दिलचस्प पहलू यह भी है कि 1980 के बाद पहली बार मुख्यधारा की किसी पार्टी ने यहां मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस-सपा के गठबंधन का आखिरी फैसला बीजेपी के नफे-नुकसान और इशारे पर होगा: मायावती

बीएसपी से बज्मी सिद्दीकी प्रत्याशी हैं। बीजेपी एक बार फिर इस सीट को जीतकर मनोवैज्ञानिक बढ़त की कोशिश में रहेगी। ध्रुवीकरण के आरोपों के बीच पीएम मोदी श्मशान और कब्रिस्तान के जरिए भेदभाव के सवाल मंच से उठा चुके हैं। लिहाजा अयोध्या का मूड बहुत कुछ तय करेगा।

इसे भी पढ़िए :  सीएम बनने के बाद योगी का पहला इंटरव्यू, पढ़िए राममंदिर के बार में क्या कहा
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse