लखनऊ : यूपी विधानसभा के चौथे चरण की वोटिंग में आज रिश्तों का भी इम्तेहान होगा। प्रदेश के 1.84 करोड़ वोटर आज 12 जिलों की13 रिजर्व समेत कुल 53 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे। इसके साथ ही 60 महिला कैंडिडेट्स समेत कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों में कुछ मौजूदा विधायक और मंत्री हैं तो कई दिग्गज नेताओं की नई पीढ़ी मैदान में है।
गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में इन जगहों पर एसपी- 24, बीएसपी-15, कांग्रेस- 6, बीजेपी- 5 जबकि पीस पार्टी- 1 को एक सीट मिली थी। बहरहाल, आइए आज की वोटिंग के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डालते हैं एक नजर।
आज रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर में वोटिंग होनी है। आज के वोटिंग में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, बाहुबली अखिलेश सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य और रेवती रमण सिंह ने बेटे-बेटियों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, उमा भारती, निरंजन ज्योति भले ही चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन इनके प्रभाव क्षेत्र में चुनाव होने की वजह से इनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर है। पिछले चुनाव में समजावादी पार्टी-बीएसपी के कब्जे वाले इस गढ़ में बीजेपी के लिए करिश्मा दिखाने की चुनौती होगी।
अगले पेज पर पढ़िए- इन सीटों पर रहेगी नजर





































































