मुस्लिम वोटरों को रिझाने की मायावती की कोशिश का बीजेपी पर उनके प्रहार से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। बसपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं। यह उनका अल्पसंख्यक विरोधी रुख दिखाता है।
वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने कहा, ‘मुलायम सिंह कहा करते थे अखिलेश अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. अब हमें यह पता चल गया है। उन्होंने हमें धोखा दिया और अब हम सपा को सबक सिखाएंगे।’































































