उधर, अंसारी बंधुओं के बसपा से जुड़ने पर बीजेपी नेता विजय बहादुर पाठक ने मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘बेहतर होगा अगर मायावती जी यह बतातीं कि उनके भाई ने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे अर्जित की। वह डरी हुई हैं, इसलिए ही ऐसा कदम उठा रही हैं। यूपी की जनता सब जानती है। लोग बस यूपी में बीजेपी की सरकार चाहती है।’
बता दें कि पिछले दिनों अंसारी की कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनावों में मुख्तार को सपा से टिकट ना मिलने के बाद अंसारी परिवार के सपा से अलग होकर बसपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि मायावती के खास सतीश मिश्रा के जरिये मुख्तार अंसारी की बीएसपी में वापसी हुई है। आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो ने पहले भी मुख्तार अंसारी को मौका दे चुकी हैं लेकिन बाद में अंसारी ब्रदर्स ने बीएसपी छोड़ अपनी पार्टी (कौएद) बना ली थी।































































