मंच पर मुलायम भूलें जयाप्रदा का नाम,पढ़िए आजम ने कैसे दिलाया याद

0
मुलायम

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की जनसभा में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह का माइक कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पकड़ लिया, क्योंकि मुलायम ने एक सवाल आजम से पूछा था। ये सवाल जयाप्रदा पर था। हुआ ये कि इस रैली में मुलायम महिलाओं को पार्टी में बढ़ाने की बात कर रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि एक समय राज्य से सपा की 3 महिलाएं लोकसभा में सांसद थीं। इस दौरान दो नाम तो मुलायम ने ले लिए, लेकिन तीसरा नाम जयाप्रदा का भूल गए। फिर उन्होंने इस पर वहां बैठे आजम खान से सवाल किया। मुलायम ने पूछा कि एक हेरोइन थी, क्या नाम था, जिसे आजम खान ने जितवाया था?

इसे भी पढ़िए :  परिवार में कलह के बीच अखिलेश को मिला पत्नी डिंपल का साथ, फेसबुक पर कर रही हैं पति का प्रचार

बात अभिनेत्री जया प्रदा की थी, उन्हेंस अमर सिंह सियासत में लेकर आए। लेकिन, अमर और आजम के बीच 36 का आंकड़ा काफी पुराना है और यही वजह रही कि जब मुलायम ने आजम से तीसरा नाम पूछा तो उन्होंने अलग अंदाज में इसका जवाब दिया, जिसे सुनकर मुलायम भी मुस्कुरा गए।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव के बारे में दिया बड़ा बयान, खोले परिवार के कई चौंकाने वाले राज

आजम ने अपने जवाब में कहा- देखिए अभी तक भूले नहीं उसे, जया प्रदा। इस पर मुस्कुराते हुए मुलायम ने भी तुरंत आजम के सुर में सुर मिला दिया और जया प्रदा का नाम जोर से लिया। आजम के इस जवाब के बाद रैली में माहौल बदल गया और काफी देर तक तालियां, हंसी की आवाजें गूंजती रहीं।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए- क्यों चुनाव आयोग ने मुलायम से छीन कर अखिलेश को दे दी साइकल और समाजवादी पार्टी?