अखिलेश का ‘खेल’ बिगाड़ने पर लगें मुलायम, समर्थकों से कहा – कांग्रेस की सभी 105 सीटों पर लड़ो चुनाव

0
मुलायम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुलायम सिंह यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एक और बडा बयान दिया है। मुलायम ने समर्थकों से उन 105 सीटों पर लड़ने की अपील की है जहां कांग्रेस उम्मीदवार खड़े हैं। मुलायम ने रविवार को भी इसी तरह का बयान दिया था। तभी से पार्टी प्रवक्ता दलीलें दे रहे हैं कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है।

रविवार को लखनऊ में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के रोड शो के फौरन बाद सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली से बड़ा झटका देते हुए गठबंधन को ही सिरे से खारिज कर दिया। मुलायम ने कहा कि वह गठबंधन के खिलाफ हैं और सपा कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे कि इस गठबंधन का विरोध करें।

इसे भी पढ़िए :  बूचड़खानों पर HC की टिप्पणी से मुश्किल में योगी सरकार !

मुलायम ने कहा कि गठबंधन से कार्यकर्ताओं में मायूसी है। वह उनसे कहेंगे कि इस गठबंधन का विरोध करें। गठबंधन को लेकर तल्ख मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने हमारी इच्छा के खिलाफ समझौता किया है। मैं शुरू से ही कांग्रेस से समझौते के पक्ष में नहीं था। कांग्रेस के कारण देश पिछड़ा है। मैं जीवन भर कांग्रेस का विरोध करता रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के रोड शो पर शत्रुघ्न सिन्हा का ताना- जीत का विश्वास है तो फिर ये तामझाम क्यों?

इसके अलावा मुलायम ने टिकट बंटवारे पर भी सीएम अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे जिन लोगों के टिकट कटे हैं, वे अब क्या करेंगे। हमने पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया है। हमारे नेता व कार्यकर्ता चुनाव लड़ने से वंचित रह गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: अमेठी सीट पर आड़े कांग्रेस नेता संजय सिंह, कहा- हर हाल में यहीं से लड़ेगी पत्नी

दरअसल, मुलायम सिंह यादव की चिंता मुस्लिम वोटों के सपा से बनती दूरी है। 90 के दशक में मुलायम की अगुवाई में सपा ने कांग्रेस से मुस्लिम वोट बैंक छीने थे। यही कारण था कि मुलायम ने कभी भी कांग्रेस से उत्तर प्रदेश में सीधा गठबंधन नहीं किया था।

अगले पेज पर देखिए- अखिलेश-मुलायम के झगड़े का वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse