पीएम ने गोंडा में ठेके पर नकल करने का मामला उठाया। पीएम ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि हिंदुस्तान में परीक्षाओं में चोरी की घटनाएं छिटपुट होती हैं पर यहां तो चोरी करने की नीलामी होती है। यहां टेंडर निकलता है। परीक्षा का केंद्र डलवाने के लिए बोलियां लगाई जाती हैं। गोंडा में चोरी का व्यापार किया जाता है। मैं इसपर बोलने से डर रहा था कि मेरा भाषण टीवी पर पूरा देश देखता है तो लोग एसपी के इस कारोबार से सीख न लें। यह देश की भावी पीढ़ी को तबाह करने वाला कारोबार है, इसे बंद होना चाहिए। अखिलेश जी आपका कुनबा परिवार तो आगे निकल गया। आप ऑस्ट्रेलिया पढ़ आए पर गोंडा के गरीब बच्चों का क्या होगा?’
मोदी ने किसानों से भी कई वादे किए। उन्होंने कहा, ‘हमारे सांसद महोदय नया-नया सोचते रहते हैं। गन्ना किसानों के तौल पर भी चोरी होती है। मैं टेक्नॉलजी को जानने वालों की एक टास्क फोर्स बनाऊंगा। खेत से निकल चीनी मिल पहुंचने वाले गन्ने को तौलने का काम सही से कैसे हो, तौल सीधे-सीधे रिकॉर्ड हो जाए इसकी व्यवस्था की जाएगी।’ पीएम ने आगे कहा, ‘सरकार बनने के बाद छोटे किसानों के फसल का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मुझे यूपी से सांसद बन देश की सेवा करने का अवसर मिला है। यूपी के कारण हमारी सरकार बनी है। यूपी का मुझपर कर्ज है। ये कर्ज मैं चुकाना चाहता हूं। यूपी के सांसद के नाते मैं सारे किसानों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी की नई सरकार की पहली मीटिंग में पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी का होगा।’