रैली में लोगों को बुलाने के लिये पार्टी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारो में व्यापारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसके अलावा रैली के प्रचार के लिये शहर के विभिन्न इलाकों में परिवर्तन रथ भी घूम रहे हैं । उन्होंने कहा कि रैली में कानपुर के अलावा आसपास के जिलों जैसे कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरैया, इटावा आदि से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे । इस लिये सभी जिलों के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आयेंगे । इसी को ध्यान में रखते हुये निरालानगर ग्रांउड में व्यापक इंतजाम किये जा रहे है ।
Live – PM modi rally in Kanpur | Pm Modi speech in kanpur today: https://t.co/en2hQOwsAE via @YouTube
— Internet Media (@internetmedia7) December 19, 2016