नई दिल्ली: आज तय हो सकता है कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ रहेंगे या नहीं। प्रशांत किशोर के साथ यूपी और पंजाब के नेताओं की पटरी नहीं बैठ रही है। आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी होनी है माना जा रहा है कि उसमें भी ये मुद्दा उठ सकता है। कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर छुट्टी की तलवार लटक रही है। सूत्रों के मुताबिक यूपी और पंजाब के कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर से नाराज हैं और कांग्रेस प्रशांत किशोर को चुनाव प्रचार प्रभारी के पद से हटा सकती है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़, प्रशांत किशोर की भारी भरकम फ़ीस भी राज्य के नेताओं की नाराज़गी की एक वजह है जबकि प्रशांत किशोर को लगता है कि उनके राजनीतिक प्लान को दोनों राज्यों के नेता उतनी संजीदगी से नहीं लेते हैं जैसे नीतीश कुमार और मोदी की पार्टी के लोग चुनाव के वक़्त लेते थे।
अगले पेज पर पढ़िए- अखिलेश ने किया प्रशांत किशोर से मिलने से इनकार