साइकल पर सस्पेंस बरकरार : चुनाव आयोग के सामने दोनों पक्षों ने रखे तर्क, फ्रीज हो सकती है साइकल

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूत्रों का कहना है कि सीएम सुबह ही खुद प्रो.रामगोपाल को फोन करके आयोग जाने से पहले तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कांग्रेस के सांसद और वकील कपिल सिब्बल से भी संभावनाओं की जानकारी ली। दोपहर बारह बजे टीम अखिलेश अपने कागजात के साथ आयोग पहुंची। सरकारी आवास पर करीबियों के साथ बैठे सीएम अखिलेश यादव ने टीवी पर आयोग जाने और वहां से लौटकर आने तक जानकारी ली, पर देर शाम तक इस पर कोई फैसला नहीं आ सका।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का पीएम से सवाल- गांववालों को डिजीटल ट्रांजेक्शन कौन सिखाएगा?

सारी तैयारी थमी रही। सीएम ने शुक्रवार को स्टीव जार्डिन की टीम को भी अपने आवास पर चुनावी तैयारियों के प्लान पर डिस्कस करने को बुलाया था। दोपहर में जब आयोग ने तीन बजे का समय दिया तो इस दौरान उन्होंने स्टीव जार्डिन की टीम से भी बातचीत की। टीम ने कुछ सुझाव दिए। इस पर सीएम ने जल्दी ही अमल करने को कहा है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारी में जुट जाए। आयोग के फैसले पर ही गठबंधन की घोषणा होनी है। इसके बाद सीएम को एक अपील भी जारी करनी थी और घोषणा पत्र भी जारी करना था। यह सारा काम अब लटक गया है।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- वो 'साइकिल' चुनाव चिह्न के असली हकदार थे

सूत्रों का कहना है कि अगर चुनाव आयोग का फैसला आ जाता तो टीम अखिलेश अपनी पहली सूची शुक्रवार को ही जारी कर देता। अब यह सूची भी अटक गई है। कहा जा रहा है कि सीएम अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें पहले चरण की सीटों के दूसरे चरण के क्षेत्र के भी कुछ प्रत्याशियों के नाम है। अगर शनिवार को आयोग का कोई फैसला आता है तो यह सूची शाम को ही जारी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की जमानत याचिका खारिज

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse