फोन पर मिला तलाक, बहनों ने की योगी से शिकायत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शाहिद के मुताबिक उन्होंने ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा,’पुलिस में शिकायत करने के बाद वे लोग यह झूठी अफवाह फैलाने लग गए कि मेरी बेटियों को तलाक दे दिया गया है। 2015 में जफर ने इमराना को फोन पर टेक्स्ट मेसेज भेजा जिसमें लिखा था तलाक, तलाक, तलाक। इसके कुछ ही दिनों बाद मेरी बेटियों के ससुर शफीक ने मुझे पुलिस स्टेशन में एक कागज दिखाया जिसे वह तलाक का दस्तावेज बता रहा था। उसका दावा था कि दानिश ने भी मेरी छोटी बेटी मेहराना को तलाक दे दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का पीएम पर निशाना, कहा- सबसे बड़े नकल माफिया के साथ मंच साझा करते हैं मोदी

दोनों बहनों ने दावा किया है कि उनके पति भारत लौट आए हैं और उन्होंने कहीं और निकाह कर लिया है। इमराना का 6 साल का एक बेटा है और मेहराना का 5 साल का।लोनी के सर्कल ऑफिसर श्रीकांत प्रजापति ने कहा, ‘प्रताड़ना और दहेज की मांग को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है। हालांकि IPC में फोन या फैक्स के जरिए तलाक देने के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  देखिए लखनऊ में परिवर्तन महारैली में मोदी का भाषण LIVE
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse