डॉक्टर से भिड़े सबसे वजनी महिला के मरीज के घरवाले, पढ़िए क्या लगाया आरोप

0
डॉक्टर

मुंबई : दुनिया की सबसे वजनी महिला की सर्जरी कर उसका वजन आधा करने का दावा करने वाले डॉक्टर लकड़ावाला पर मरीज ईमान की बहन शाइमा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को वायरल हुए एक विडियो में ईमान की बहन शाइमा ने डॉक्टर लकड़ावाला को झूठा कहा है। साथ ही ईमान को मुंबई लाने से पहले किए गए तमाम दावे भी झूठे होने की बात कही है। शाइमा ने उनके परिवार को धोखा देने का भी आरोप लगाया है। शाइमा ने कहा कि डॉक्टर लकड़ावाला ने ईमान का वजन कम कर उसे ठीक करने का वादा किया था लेकिन यहां तो उसकी हालात और खराब हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रियों पर हमला सभी कश्मीरियों-मुस्लिमों पर धब्बा: महबूबा मुफ्ती

गौरतलब है कि मिस्त्र की ईमान का वजन लगभग 500 किलो था। डॉक्टर लकड़ावाला ने उनका वजन घटाने के लिए सारी व्यवस्था करने का दावा किया था, जिसके बाद वह अचानक ही सुर्खियों में आ गए थे। ईमान को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था, लेकिन अब ईमान की बहन के इन आरोपों के बाद उनके दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। हमसे इस मुद्दे पर डॉ. लकड़ावाला से बात करते हुए कहा कि ईमान अब काफी ठीक है, अब वह घर जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  प्रेमी जोड़े को नंगा कर गांव में घुमाया, देखिए वीडियो

अगले पेज पर पढ़िए- डॉक्टर लकड़वाला का क्या है कहना
डॉ. लकड़ावाला ने आगे कहा, ‘दरअसल, ईमान के घरवाले उसकी आगे के इलाज में खर्च करने से बचने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं। यह सब सरासर झूठ है। हमें ब्लैकमेल किया जा रहा है। वर्तमान में उसका वजन 172 किलो है।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली मेट्रो: सीट के लिए गुस्साई विदेशी महिला ने कपड़े उतार कर दी लड़ने की चेतावनी