उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होना है, और ऐसे में कोबरापोस्ट की टीम उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों तक जनता का मिजाज़ जानने पहुंची। शहर से लेकर गांव तक और सूबे की जानी-मानी जगहों तक कोबरापोस्ट का चुनावी रथ जनता का मिजाज़ जानने पहुंता। यहां हम मनाली से 10 किलोमीटर दूर टिहरी के एक रिमोट एरिए में पहुंचे। पहाड़ियों के बीच बसे इस छोटे से गांव का नाम है-बंगलों की कांडी। यहां की जनता से जब हमारी टीम ने बात की तो जनता ने बताया कि कितनी मुश्किल है पहाड़ों की जिंदगी ?
पहाड़ों पर बसे लोगों को क्या कुछ समस्याएं हैं, क्या उनकी परेशानियां है, क्यो मांगें हैं, वो कैसी सरकार चाहते हैं और कैसा नेता चाहते हैं। इन तमाम पहलुओं पर गांव की जनता ने हमें अपनी परेशानियों से वाकिफ कराया। किसान के खेत से लेकर रसोई तक… जहां तक चर्चा हुई… हर जगह परेशानियों का अंबार देखने को मिला।
आप भी ये वीडियों जरूर देखिए और सुनिए पहाड़ियों के मन की बात, ये वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगामी चुनाव में कैसा है सियासी हवा रुख और उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार।