‘ऑपरेशन जिंजर’ पर बोली शहीद की पत्नी, कहा ‘बदला लेकर अच्छा काम किया’

0

ऑपरेशन जिंजर यानी 2011 को पाकिस्तान से लिए गए बदले की खबर कल से हेडलाइन बनी तो उन जवानों की शहादत याद करने का फिर से मौका मिला। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 30 जुलाई 2011 को जिन दो भारतीय सैनिकों का सिर पाकिस्तानी काटकर ले गए थे कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार जयपाल सिंह अधिकारी उन्हीं दो भारतीय शहीदों में थे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव 2017: 70 सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

जयपाल सिंह अधिकारी का परिवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रहता है। जयपाल की पत्नी बीना को अफसोस है कि वो अपने शहीद पति का चेहरा भी आखिरी बार देख नहीं पाईं। सिर तो मिला था लेकिन ऐसी हालत में था कि परिवार को दिखाना सेना ने उचित नहीं समझा था।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार के इस संदेश से आप भी होंगे प्रेरित

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 5 साल पहले जिस सैनिक का सिर काटकर पाकिस्तानी सैनिक ले गए थे उसके परिवार ने ऑपरेशन जिंजर की तारीफ की है। पिथौरागढ़ में रहने वाले शहीद जयपाल सिंह की पत्नी बीना ने कहा है कि बदला लेकर अच्छा किया।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने भारत पर लगाया आरोप, कहा- हमारी सीमा में घुस गए हैं भारतीय सैनिक