ऑपरेशन जिंजर यानी 2011 को पाकिस्तान से लिए गए बदले की खबर कल से हेडलाइन बनी तो उन जवानों की शहादत याद करने का फिर से मौका मिला। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 30 जुलाई 2011 को जिन दो भारतीय सैनिकों का सिर पाकिस्तानी काटकर ले गए थे कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार जयपाल सिंह अधिकारी उन्हीं दो भारतीय शहीदों में थे।
जयपाल सिंह अधिकारी का परिवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रहता है। जयपाल की पत्नी बीना को अफसोस है कि वो अपने शहीद पति का चेहरा भी आखिरी बार देख नहीं पाईं। सिर तो मिला था लेकिन ऐसी हालत में था कि परिवार को दिखाना सेना ने उचित नहीं समझा था।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 5 साल पहले जिस सैनिक का सिर काटकर पाकिस्तानी सैनिक ले गए थे उसके परिवार ने ऑपरेशन जिंजर की तारीफ की है। पिथौरागढ़ में रहने वाले शहीद जयपाल सिंह की पत्नी बीना ने कहा है कि बदला लेकर अच्छा किया।