बढ़ा भारत का गौरव, अमेरिका में चार भारतीयों को सम्मान

0

वाशिंगटन। सुपरपावर देश के नाम से विख्यात अमेरिका जल्द ही ग्रेट इमीग्रेंट्स: द प्राइड ऑफ अमेरिका नाम के अवार्ड की घोषणा करने जा रहा है। इस अवार्ड का मतलब है अमेरिका का गौरव, यानी वो लोग जिन्होंने अमेरिका को एक नई पहचान दिलाई और उसे ऊंचाईयों तक पहुचाने में अहम भागीदारी निभाई। हालांकी ये अवार्ड समारोह हर साल होल ता है। लेकिन इस साल ये भारत के लिए भी विशेष महत्व रहता है। क्योंकि इस साल दुनिया के अन्य देशों से अमेरिका पहुंचे पुरस्कृत होने वाले 42 लोगों की सूचि में भारतीय मूल के चार लोगों का नाम भी शामिल है। भले ही भारतीय मूल के ये लोग विदेशों में सेवाएं दे रहे हों, लेकिन विदेश में रहकर भारत का नाम चमकाने वाले इन लोगों पर हर देशवासी को गर्व होता है। अवार्ड के लिए चुने गए चार भारतीयों में से एक हैं – गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई। इनके अलावा तीन अन्य लोग हैं पीबीएस न्यूज़ ओवर के एंकर और वरिष्ठ संवाददाता हरि श्रीनिवासन, मैकिंसे एंड कंपनी के चेयरमैन विक्रम मल्होत्रा और अमेरिका की विख्यात लेखक व आलोचक भारती मुखर्जी। कार्नेगी कॉर्पोरेशन की तरफ से ये पुरस्कार न्यूयॉर्क में 30 जून को दिए जाएंगे। जिनमें कुल 42 लोगों को नवाजा जाएगा। ये 42 लोग 30 अलग-अलग देशों से संबंध रखने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्बिया के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश नाकाम! घर के पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद