नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना संजो रहे छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इस बार किसी एक विषय को छोड़कर कटऑफ का आंकड़ा 98.75 के आसपास है। जबकि पिछले तीन साल से लगातार कटऑफ 100 परसेंट का आंकड़ा छू रही थी। इसबार की कटऑफ एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर लेकर आई है।
सबसे हाई कटऑफ रामजस कॉलेज के बीकॉम का है जो कि 99.25% है। वहीं, नार्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज (माइनॉरिटी) में बीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 99 फीसदी रही।
पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर मेरिट में आए छात्रों के लिए 30 जून से डीयू में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो जाएंगे। छात्र कॉलेज में सर्टिफिकेट वेरीफाई कराने के बाद डीयू की बेवसाइट पर जाकर संबंधित कॉलेज की फीस जमा कर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। दूसरी कटऑफ लिस्ट 5 जुलाई को आएगी। उम्मीद है कि दूसरी कटऑफ लिस्ट भी छात्रों के लिए राहत लेकर आएगी।