Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: ब्राजील के अमेज़ोनास राज्य की एक जेल में क़ैदियों के दो गुटों के बीच हुए दंगे में 50 लोग मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगे की ये घटना रविवार शाम अमाजोनेस राज्य के मनाउस में हुई। ड्रग माफियाओं के दो गैंग्स के बीच टकराव शुरू हुआ। इसके बाद, जेल के अंदर ही छुपाकर रखे गए हथियारों का इस्तेमाल हुआ। कुछ खबरों में कहा गया है कि कैदियों की कई लाशें जेल की दीवार के ऊपर से बाहर फेंक दी गईं। अमाजोनस के सिक्युरिटी चीफ, सर्गियो फोंटेस ने कहा- इस बात में कोई दो राय नहीं कि मलने वालों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि कई सेल की तलाशी तो अभी शुरू भी नहीं की जा सकी है। फोंटेस ने कहा- एडिश्नल फोर्स मौके पर भेजी गई लेकिन वो दंगाइयों को काबू करने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद स्पेशल ग्रुप ने हालात संभाले।
Use your ← → (arrow) keys to browse