इंडोनेशिया में नौका में आग लगने से 23 की मौत, 17 लापता

0
इंडोनेशिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के तट के पास एक नौका में आग लगने की घटना में 17 लोगों के अब भी लापता होने के बीच आज तलाश अभियान फिर से शुरू हो गया। इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में एक शादी समारोह में आतंकी हमला, कम से कम 14 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के पास एक बंदरगाह से केपुलायुआन सेरिबु श्रृंखला में एक रिसॉर्ट द्वीप तिदुंग जा रही नौका में रविवार को आग लग गई थी। इस नौका में 260 से अधिक लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकतर यात्री इंडोनेशियाई थे जो नववर्ष की छुट्टी मना रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  सोलर पावर प्लांट पर बड़ा नक्सली हमला

जकार्ता तलाशी एवं बचाव एजेंसी के अधिकारी दीतो ने कहा कि कम से कम पांच नौकाओं एवं कई स्पीडबोट एवं रबड़बोट को तलाश अभियान में लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर में पीएम की रैली से पहले बिगड़ा माहौल, पोस्टरो में किसने लगाई आग?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse