इंडोनेशिया में नौका में आग लगने से 23 की मौत, 17 लापता

0
इंडोनेशिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के तट के पास एक नौका में आग लगने की घटना में 17 लोगों के अब भी लापता होने के बीच आज तलाश अभियान फिर से शुरू हो गया। इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिणी फ़्रांस और पुर्तगाल में आग से 4 की मौत, हजारों हुए बेघर

अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के पास एक बंदरगाह से केपुलायुआन सेरिबु श्रृंखला में एक रिसॉर्ट द्वीप तिदुंग जा रही नौका में रविवार को आग लग गई थी। इस नौका में 260 से अधिक लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकतर यात्री इंडोनेशियाई थे जो नववर्ष की छुट्टी मना रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: सदर बाजार के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, हालात भयावह

जकार्ता तलाशी एवं बचाव एजेंसी के अधिकारी दीतो ने कहा कि कम से कम पांच नौकाओं एवं कई स्पीडबोट एवं रबड़बोट को तलाश अभियान में लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्ट: अश्विन की फिरकी में फंसी कीवी टीम, सीरीज पर टीम इंडिया का 3-0 से कब्जा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse