फ्रांस में नए साल के जश्न के दौरान हुड़दगियों ने 650 वाहनों को किया आग के हवाले

0
साल 2016

दिल्ली: हर साल नए साल के आगमन में लोग तरह तरह के तरीके से जश्न मनाते हैं। स्वागत की मस्ती में हुड़दंग मचाना यूं तो आम बात है लेकिन नए साल के जश्न पर फ्रांस से एक बहुत ही चौंकानी वाली खबर आ रही है। फ्रांस में नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर लोगों ने उत्पात मचाते हुए 650 वाहनों को फूंक दिया। पिछले साल की तुलना में इस साल इस तरह की घटनाओं में दस फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कैमरन ने खाली किया प्रधानमंत्री आवास लेकिन बिल्ली ने जमाया कब्जा

स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार फ्रांस के प्रधानमंत्री बर्नार्ड काजेनेव ने एक रेडियो चैनल फ्रांस इंटर को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा कि बीते पांच वर्षो के दौरान उत्पात की इस तरह की घटनाओं में 20 फीसदी की कमी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  केक पर लगी मोमबत्तियों ने मचाया कोहराम ! फ्रांस में13 लोगों की जलकर मौत

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई यह नहीं बताता कि कारें जलाई जा रही हैं। पीएम ने विभिन्न विवादों में संलिप्तता को लेकर सुरक्षाबलों द्वारा 454 लोगों की गिरफ्तारी की प्रशंसा की।

इसे भी पढ़िए :  चेला आतंकी ने कर दिया गुरू आतंकी का ‘खात्मा’